Recent Expressions

Niharika Patel - Surat, Gujrat

The real meaning of life is now understood. Everything has become comfortable and enjoyable. The practice of 'inner treatment' has given me the power to cope with confusion and difficulties. I feel completely light now. It seems that there was a burden in the mind for years which has now come down. I would say that my whole family is overwhelmed by the feeling of bliss.

जिंदगी का असल मायने अब समझ आया है। सब सहज और सुखद हो गया है। 'इनर ट्रीटमेंट' के अभ्यास से मुझमें उलझन और मुश्किलों से मुकाबला करने की शक्ति आ गई है। बिल्कुल हल्का महसूस करती हूं अब। लगता है मन में सालों से कोई बोझ था जो अब उतर गया है। मैं तो कहूंगी कि आनंद की अनुभूति से मेरा पूरा परिवार अभिभूत है।


Monika Suri - Lucknow, Up

Stress and depression had made life difficult for many years. My world changed in a week through 'Inner Treatment'. I have regained the power of my confidence, whatever I do now I do with all my heart. I am completely healthy and everything is easy now.


कई सालों से स्ट्रेस और डिप्रेशन ने जिंदगी को मुश्किल बना दिया था। 'इनर ट्रीटमेंट' के जरिए एक हफ्ते में ही मेरी दुनिया बदल गई। मुझे मेरे आत्मविश्वास की शक्ति वापस मिल गई है, मैं अब जो भी करती हूं वो पूरे दिल से करती हूं। मैं पूरी तरह स्वस्थ हो गई हूं और सब आसान हो गया है।


Nandini - Giridih, Jharkhand

There was disappointment and hopelessness in life due to the stress of studies and not getting good marks in the examination, there was always the fear of losing something, but life changed since the time I started practicing 'inner treatment'. I started feeling myself in studies. Inner treatment has given me the courage to touch the highs.

पढ़ाई का तनाव और परीक्षा में अच्छे अंक न मिलने की वजह से जीवन में निराशा और नाउम्मीदी थी, हमेशा कुछ खो जाने का डर सताता रहता था लेकिन जब से 'इनर ट्रीटमेंट' का अभ्यास शुरू किया तब से जीवन ही बदल गया। पढ़ाई में अपने आप मन लगने लगा। इनर ट्रीटमेंट ने मुझे बुलंदियों को छूने का जज्बा और हौसला दिया है।


Kumar Shivam - Patna, Bihar

Really, ever since I have been practicing 'inner treatment', every field of life has started to progress with the job. Now I have no complaint with anyone. The mind remains calm during work. When I return home, there is no fuss as before. Happiness is everywhere at home.

यकीनन जब से 'इनर ट्रीटमेंट' का अभ्यास कर रहा हूं, तब से नौकरी के साथ जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की होने लगी है। मुझे किसी से कोई शिकायत भी नहीं है। काम के दौरान मन शांत रहता है। जब घर लौटता हूं तो पहले की तरह नोकझोंक नहीं होती। घर में सभी ओर खुशियां ही खुशियां हैं।


Atul Gulati - Bangluru, Karnataka

I had become irritable due to failure in business. Financial troubles and then illness, all is over, but now I am fully fit with the practice of 'Inner Treatment', there is also success in business. To be honest, everyone in life is starting to feel very close and better.

बिजनेस में असफलता से मेरा स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था। आर्थिक परेशानी और फिर बीमारी, लगा सब खत्म हो गया है लेकिन 'इनर ट्रीटमेंट' के अभ्यास से अब पूरी तरह फिट हूं, कारोबार में भी कामयाबी मिल रही है। सच पूछिए तो जीवन में सब लोग अपने और अच्छे लगने लगे हैं।


Khusbu Anigrah - Pune, Maharashtra

Ever since I practiced 'Inner Treatment', I have started feeling good in and around myself. Love has increased in the family and children's behavior has also changed, good feedback has started coming to them from school. My respect in society has increased also. People who did not even talk to me properly have becomes helpful. Meditation therapy of 'inner treatment' is very easy and effective.

जब से मैंने 'इनर ट्रीटमेंट' को अपनाया है तब से खुद में और अपने आसपास सब कुछ अच्छा महसूस करने लगी हूं। परिवार में प्रेम-प्यार बढ़ गया है और बच्चों का बर्ताव भी बदल गया है, स्कूल से उनके लिए अच्छे फीडबैक आने लगे हैं। समाज में मेरा सम्मान बढ़ गया है। जो लोग मुझसे ठीक से बात तक नहीं करते थे वो मेरे मददगार बन गए हैं। 'इनर ट्रीटमेंट' की ध्यान थेरेपी बेहद आसान है।


Suchit Kumar - Delhi, India

The practice of 'Inner Treatment' has made my life easier. From the first day it seemed that everything in my life has started happening according to me. I have no words to describe the inner energy I felt after 10 days of continuous meditation. Now I can feel the positive power inside me all the time.

'इनर ट्रीटमेंट' के अभ्यास ने मेरा जीवन आसान बना दिया है। पहले दिन से ही ऐसा लगा कि मेरे जीवन में सब कुछ मेरे हिसाब से होने लगा है। 10 दिनों के निरंतर ध्यान के बाद मुझे जो आंतरिक ऊर्जा का अहसास हुआ, उसके बारे में बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। अब मैं हर वक्त अपने अंदर सकारात्मक शक्ति को महसूस कर पा रहा हूं।


Abhijeet Saxsena - Jabalpur, Mp

My life was dark with kidney and liver disease for 8 years. The financial situation of the family had also deteriorated due to expensive and prolonged treatment, everything was almost over. But the regular practice of 'inner treatment' started to change in 20 days. In 2 months, my medicines have also reduced and now I have stopped completely. I am completely healthy and fit now. Life has become smooth and beautiful by adopting 'inner treatment'.

8 साल से किडनी और लीवर की बीमारी से मेरे जीवन में अंधेरा था। महंगे और लंबे इलाज की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी, सब कुछ लगभग खत्म हो गया था। लेकिन 'इनर ट्रीटमेंट' के नियमित अभ्यास से 20 दिनों में बदलाव महसूस होने लगा। 2 महीने में मेरी दवाइयां भी कम हो गईं और अब तो पूरी तरह बंद हो चुकी है। मैं अब पूरी तरह स्वस्थ और फिट हूं। 'इनर ट्रीटमेंट' अपनाने से जीवन सहज और सुंदर हो गया है।


Help for Happiness
Inner Treatment