Mar
14
2022
Just Handover everything to him, trust me it will be fun
- Site Administrator हिंदी में पढ़े
You are a child of the divine and you just need to believe in that supreme power or the source of all energy , then why do you hesitate in handing over all your problems to this supreme power. Trust me just leave it all to him and not only will you feel light but all that you want will also be achieved.
Actually its all about trust only and nothing else, most of the times when you face any problem you do not handover the problem to the almighty but try solving it yourself and do make mistakes which make it even worse. Most of the people who are disconnected from the source of energy do make this mistake and then keep suffering as their problems multiply with each mistakes. But the ones who are connected to divine source of energy , fight all problems with deep faith and trust in the supreme power and take the right steps to overpower any problems whatsoever.
You have to remember that you are not alone and that the invisible power of the supreme in this universe is always with you , so even if there is no human bodily person around, you must never feel lonely but trust in that supreme power as he is always around you.
Let me give you some simple examples, whenever you face a problem in office , you approach your manager and even if he is not able to solve you go even higher up seeking solution to your problem, same way when doctors can not solve a case they do refer to specialists so why shall you keep suffering and try to solve everything on your own, go ahead seek the supreme and ask for help from the divine source of energy for a solution.
Lets take a pledge that we will not waste time in winning or loosing, we will just ask for help, support and intervention from the one who created everything around us and trust him to lift us out of any problems that we face, as with trust it is possible.
-Advait
सब कुछ उन्हें सौंप दो, मज़ा आ जाएगा!
- Site Administrator Read in English
आप जिस परमात्मा की संतान हैं या जो आपके जीवन का सोर्स है और जो आपको नियंत्रित कर रहा है, उसे कभी अपनी प्रॉब्लम को पूरे यकीन के साथ सौंप कर तो देखो. आपका सारा बोझ हल्का हो जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा।
दरअसल समस्याएं तब उलझने लगती है जब हमें अपने स्रोत की शक्ति पर भरोसा नहीं होता है। अगर आपके अंदर यह विश्वास पैदा हो जाए कि जीवन सफर में कोई मुसीबत आई हैं तो परमात्मा मुझे हर हाल में इससे उबार लेगा तो यकीन मानिए कि आपको उस मुसीबत से बाहर आने का रास्ता मिल जाएगा। आमतौर पर जब जीवन में कोई बाधा आती है तो सोर्स से डिस्कनेक्ट आदमी इससे बचने के लिए घबराहट में कुछ नई गलतियां कर देता है जो उसकी उलझनों को और भी बढ़ा देता है। लेकिन स्रोत से जुड़ा इंसान जीवन में आने वाली हर चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला करता है क्योंकि उसे अपने सोर्स से सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहती है। ये ऊर्जा मुसीबतों से लड़ने का साहस देती है और संकट से बाहर निकालने में मदद करती है।
इस तथ्य को हमेशा अपने माइंड में प्रोग्राम करके रखने की जरूरत है कि अगर प्रॉब्लम है तो सोल्यूशन भी है। आप किसी भी परिस्थिति में कभी खुद को अकेला मत समझिए, भले ही आपके आसपास कोई इंसान मौजूद न हो, लेकिन ब्रह्माण्ड की सभी शक्तियां अदृश्य रूप में आपके साथ हैं, जो आपको किसी भी आपदा से बाहर निकाल लाएंगी।
दफ्तर में कामकाज के दौरान जब हमें किसी समस्या का समाधान नहीं सूझता है तो उसे हम अपने बाॅस से शेयर करते हैं। अगर उस प्राॅब्लम का सोल्यूशन बाॅस के पास भी नहीं है तो फिर वो उसे सुपर बाॅस के पास भेज देते हैं। बीमारी के मामले में भी जब डाॅक्टर से कोई केस नहीं संभलता है तो वो मरीज को स्पेशलिस्ट डाॅक्टर के पास रेफर कर देता है। इसी तरह जब जीवन में कोई मुसीबत आए तो घबराएं नहीं, परमात्मा से कनेक्ट होइए और समाधान मांग लीजिए। विश्वास के साथ परमात्मा को अपनी मुश्किलें और मुसीबतें सौंप दीजिए, ऐसा करके देखिए तो सही, समाधान तो मिलेगा ही, जीवन में मजा भी मिलने लगेगा।
इसलिए हार-जीत के भ्रम और असमंजस के उलझन में वक्त बर्बाद करने की बजाय हम क्यों न सब कुछ उन्हें सुपुर्द कर दें, जिसकी हम संतान हैं, जो हमारे पालनहार हैं। हम हर जगह क्यों भटकें, सीधे सुपर बाॅस से क्यों न समाधान मांग लें।
-अद्वैत